नई दिल्ली: सेंसर बोर्ड एक बार फिर विवादों में हैं. फिल्म विदेश में रिलीज हो चुकी है और अवॉर्ड भी पा चुकी है. लेकिन भारत में सेंसर बोर्ड इसे रिलीज की इजाजत नहीं दे रहा है. Cbfc
फिल्म का नाम है ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’, जिसमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाली चार अलग अलग उम्र की महिलाओं की कहानी है.
फिल्म की डायरेक्टर हैं अलंकृता श्रीवास्तव और निर्माता हैं प्रकाश झा.
सेंसर बोर्ड से इजाजत क्यों नहीं मिल रही है ये जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि फिल्म में उन चार महिलाओं की क्या भूमिका है.
कोंकणा सेन शर्मा, प्लबिता, अहाना और रत्ना पाठक शाह ने इन चार महिलाओं की भूमिका निभाई है,
कोंकणा ऐसे किरदार में हैं जो तीन बच्चों की मां हैं लेकिन जिंदगी से खुश नहीं हैं. प्लबिता कॉलेज छात्रा बनी हैं.. जो पिछड़े माहौल में पली बढ़ी है.. लेकिन उसका सपना पॉप सिंगर बनने का है.
अहाना ब्यूटीशियन के किरदार में हैं जो अपने प्रेमी के साथ शहर से भागने की फिराक में है और रत्ना पाठक शाह ऐसी विधवा महिला के किरदार में हैं जिसकी उम्र ढल चुकी है.. लेकिन वो अपनी जिंदगी अपने हिसाब से खुल कर जीना चाहती है.