वाराणसी. कमल हासन एक बार फिर विवादों में है. ‘हिंदू आतंकवाद’ पर दिए गए एक बयान को लेकर अभिनेता कमल हासन पर केस दर्ज किया गया है. वाराणसी में एक शिकायत के आधार पर यह केस आईपीसी की धारा 500, 511, 298, 295(a) और 505(c) के अंतर्गत दर्ज किया गया है. जिसकी सुनवाई वाराणसी के कोर्ट में शनिवार को होगी.
उन्होंने एक तमिल पत्रिका में देश में ‘हिंदू आतंकवाद’ की मौजूदगी का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि हिंदू आतंकवाद नहीं है ऐसा नहीं कहा जा सकता. साथ ही, उन्होंने कहा था कि दक्षिणपंथी लोग अपनी बात मनवाने के लिए हिंसा पर उतारू हो जाते हैं.
इस बयान से बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया. बीजेपी ने इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि उनका यह बयान बेहद अपरिपक्व है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने उनकी तुलना हाफिज सईद से कर दी.
कांग्रेस नेता ने किया समर्थन
कांग्रेस ने भी कमल हसन के बयान से किनारा करते हुए कहा आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. लेकिन कांग्रेस के स्टैंड से अलग होकर कर्नाटक के कांग्रेस नेता दिनेश गुंडूराव कमल हसन के बयान पर सहमति दर्ज की है.
गुंडूराव ने कहा कि देश में हिंदू आतंकवाद है हमें इस सच्चाई को स्वीकारना होगा और मजबूती से इसका सामना करना होगा.
कभी राजनीतिक पार्टी बनाने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी
हाल ही में एक इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा है कि वह अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरी पार्टी उन्हें ऐसा मंच नहीं दे सकती, जो उनके लक्ष्यों से मेल खाए. ऐसे में उनकी हालिया टिप्पणी उनकी राजनीती महत्वकांक्षा के संदर्भ में देखा जा रहा है.
https://www.naqeebnews.com