चंडीगढ़। हिमाचल के मंडी जिले में शनिवार सुबह एक बस नदी में गिर गई। 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा NH-21 पर ब्यास नदी के पुल पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, बस में 43 यात्री थे। सामने जा रहे एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश करते हुए बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया। इसके बाद बस नदी में गिर गई। bus accident
– एक प्राइवेट बस मंडी से मनाली जा रही थी। ब्यास नदी के पुल पर बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया। बस नदी में जा गिरी।
– हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में 14 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।
– 25 घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
– राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर जीएस बाली ने कहा है कि पीड़ितों को हर तरह की मदद की जाएगी।
मारे गए लोगों के परिवार वालों को 5 लाख देगी सरकार
– हिमाचल सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपए देने का एलान किया है।
– ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा, ”चार-चार लाख रुपए सरकार और एक-एक लाख रुपए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट देगा।”
– ”हादसा कैसे हुआ है, इसकी मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
– सुभाष मल्होत्रा और पत्नी हेमलता, चूड़ामणी और पत्नी लता देवी, दुर्गा दास, हरी सिंह, गोपाल, सुरेंद्र, उदय प्रकाश, प्रकाश चंद, प्यारचंद, रिंकू व कर्मचंद शामिल हैं।