संसद भवन में बजट को कैबिनेट की औपचारिक मंजूरी के साथ लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा। बजट की स्पीच के बाद प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी होगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार संसद में बजट पारंपरिक बहीखाते की जगह टैब से पेश करेंगी। इस बार कोरोना की वजह से बजट को पेपरलैस बनाया गया है। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने अपने दोनों बजट पारंपरिक बहीखाते से पेश किए थे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर लोकसभा में बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बजट पेश होने से पूर्व राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले।
Finance Minister @nsitharaman, MoS Finance & Corporate Affairs @ianuragthakur, and senior officials of the Ministry of Finance, called on President Kovind at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union Budget 2021-22. pic.twitter.com/FUNptDXnHB
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 1, 2021
बजट से पहले सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला है और कारोबार 46,692 पर रहा। निफ्टी में भी अच्छी शुरुआत हुई है और ये 115.45 अंक यानी 0.85 फीसदी की उछाल के साथ 13,750.05 पर कारोबार कर रहा है।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी की जनवरी में जीएसटी कलेक्शन ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस महीने एक लाख बीस हजार करोड़ के करीब जीएसटी कलेक्शन हुआ है। GST लागू होने के बाद तीन साल में यह सबसे ज्यादा कमाई है। वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट में एक ग्राफ शेयर कर लिखा है- ”जनवरी 2021 में जीएसटी कलेक्शन एक लाख 19 हजार 847 करोड़ रुपये रहा। इस महीने में जीएसटी कलेक्शन साल भर पहले की तुलना में आठ फीसदी ज्यादा है।”