इराक़ और सीरिया में ब्रिटेन के हवाई हमलों में अब तक 1 अरब 600 मिलयन डॅालर की भारी रक़म खर्च हो चुकी है।
रशा टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में सक्रिय ” ड्रोन वार्स” संगठन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि ब्रिटेन ने दाइश के खिलाफ गठबंधन के एक सदस्य के रूप में इराक़ और सीरिया में हवाई हमलों के लिए अब तक 1 अरब 600 मिलयन डॅालर से अधिक रक़म खर्च की है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटिश पायलटों ने पिछले तीन वर्षों के दौरान कुल मिलाकर 1700 अभियान सीरिया और इराक़ में चलाए हैं और इन उड़ानों के दौरान उन्होंने 3545 बम और मिसाइल दागे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन ने इराक़ और सीरिया में अब सब से महंगा हथियार जो इस्तेमाल किया है वह ” स्ट्रोम शैडो” क्रूज़ मिसाइल है । इस प्रकार की एक मिसाइल की कीमत लगभग दस लाख डॅालर अर्थात छे करोड़ रूपये से अधिक है।
यह रिपोर्ट एेसी दशा में प्रकाशित की गयी है कि जब अक्तूबर 2017 में ब्रिटेन के रक्षामंत्रालय ने बताया था कि इराक़ व सीरिया में दाइश के खिलाफ आप्रेशन का कुल खर्च , लगभग एक अरब डॅालर है।
याद रहे इराक़ और सीरिया में अमरीक व ब्रिटेन सहित दाइश विरोधी गठबंधन पर दाइश की मदद करने और इन देशों के सैनिकों और आम नागरिकों को निशाना बनाने के आरोप लगते रहते हैं। .)