फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के रुझान का असर भारत सहित पूरी दुनिया के बाजार में मजबूती के रूप में दिखा। नतीजे में भारतीय शेयर बाजार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंचा। पहली बार 500 अंकों की बढ़त लेते हुए सेंसेक्स 71000 के स्तर को पार कर गया। निफ्टी ने भी पहली बार 21300 के पार अपनी पहुँच बनाई।
फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुलने के बाद बढ़त के संकेत दिए हैं। बैठक में मार्च 2024 तक अमरीकी दर में कटौती के ऊंचे दांव के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी का रुख है।
#MarketsWithMC: अमेरिकी घटनाक्रम का इंडिया पर अच्छा असर पड़ेगा, दुनियाभर में उम्मीद की किरण है इंडिया, 2024 लॉर्जकैप स्टॉक्स का साल होगा@NSEIndia @BSEIndia @KotakMF #sharemarket #kotakmutualfund #largecap #largecap #tradingtips #trading #moneycontrol https://t.co/82No1ng8NN
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) December 15, 2023
आज सुबह पौने दस बजे सेंसेक्स 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 165.40 अंकों की वृद्धि दिखते हुए 70,701.76 के स्तर पर पहुँच गया। इसी बीच निफ्टी भी 0.27 फीसद की बढ़त के साथ 58.15 अंक के वृद्धि लेकर 21,240.85 के स्तर पर पहुंचा।
#MarketsWithMC: सेंसेक्स और निफ्टी फिर से नई ऊंचाई पर, ये 4 स्टॉक्स खरीदने पर मिलेगा मोटा मुनाफा@NSEIndia @BSEIndia @KEC_Intl @TataSteelLtd #granules #stockstowatch #StocksToBuy #tatasteel #kecinternational #sharemarket #moneycontrolhttps://t.co/zZCRXQj1IH
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) December 15, 2023
30 शेयरों पर आधारित बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 570 अंक की तेजी लेकर 71,084.08 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर आ गया। इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 173 अंक की तेज़ी लिए हुए 21,355.65 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 929 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 70,514 पर बंद हुआ था। करेंसी का जायज़ा लें तो शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.30 के स्तर पर कारोबार करता नज़र आया।