इराक़ के कर्कूक शहर के दक्षिणी भाग में एक बम धमाका हुआ जिसमें कुर्द पीशमर्गा फ़ोर्सेज़ के कम से कम 3 जवान हताहत और 5 अन्य घायल हुए।
यह धमाका शनिवार की रात उस गाड़ी के क़रीब हुआ जिस पर कुर्द पीशमर्गा फ़ोर्सेज़ के जवान सवार थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह धमाका ‘दाक़ून’ नामक क्षेत्र में हुआ जो कर्कूक में दाइश के क़ब्ज़े वाले इलाक़ों के पड़ोस में स्थित है।
रिपोर्ट मिलने तक किसी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इराक़ी कुर्दिस्तान की क्षेत्रीय सरकार सोमवार को इस क्षेत्र को इराक़ से अलग करने से संबंधित एक रेफ़्रेन्डम का आयोजन कराने जा रही है।
7 जून को इराक़ी कुर्दिस्तान के कुछ दलों ने मसऊद बारेज़ानी की अध्यक्षता में कुर्दिस्तान को इराक़ से अलग करने से संबंधित एक जनमत संग्रह के 25 सितंबर के आयोजन पर सहमति जतायी थी। यह ऐसा विषय है जिसकी न सिर्फ़ इराक़ सरकार व राजनैतिक गुट बल्कि क्षेत्रीय सहित दुनिया के देश इसका कड़ाई से विरोध कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद इराक़ी कुर्दिस्तान के प्रमुख मसऊद बारेज़ानी इराक़ी कुर्दों से इस जनमत संग्रह में भाग लेने पर बल दे रहे हैं।