नयी दिल्ली , 13 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट कराया और इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच कराएं।”
श्री नड्डा हाल ही में पश्चिम बंगाल दौरे से लौटे हैं, जहां दक्षिण 24 परगना जिला स्थित डायमंड हार्बर में उनके काफिले की कारों पर पथराव हुआ था । श्री नड्डा के काफिले पर 10 दिसंबर को हुए हमले के बाद भाजपा ने राज्य के सत्ताधारी दल , तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर हमले का आरोप लगाया था।