नई दिल्ली। मंगलवार को जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन टूट गया है। भाजपा ने मंगलवार को गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। भाजपा नेता राम माधव और दूसरे नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया। राम माधव ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर गठबंधन सरकार बनाई गई थी, वो पूरे नहीं हुए।
आज कश्मीर में कट्टरता बहुत बढ़ गई है। पत्रकार शुजात बुखारी की दिन दहाड़े श्रीनगर में हत्या कर दी गई। फ्रीडम ऑफ स्पीच भी निशाने पर है। जानकारी के मुताबिक शाम तक महबूबा मुफ्ती सीएम पद से इस्तीफा दे सकती हैं। कश्मीर में सीजफायर खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद बने सियासी हालात ने बीजेपी को ऐसा कदम लेने पर मजबूर कर दिया।
घाटी के लगातार बिगड़ते हालात और मौजूदा सियासी हालात ने पीडीपी-बीजेपी के बीच मतभेद को और गहरा दिया। आज अमित शाह ने जम्मू कश्मीर सरकार में बीजेपी के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को बैठक के लिए बुलाया था।
जम्मू-कश्मीर मसले पर राम माधव की प्रेस कॉन्फ्रेंस की झलकियां
श्रीनगर में पत्रकार की हत्या हुई: राम माधव
हमने शांति के लिए गठबंधन किया था
घाटी में प्रेस की आजादी भी खतरे में
घाटी में हालात बेहद खराब हो गए हैं
लालू-राबड़ी के कार्यकाल में हुए अपराध का ब्यौरा दें तेजस्वी : जदयू
मोदी सरकार ने राज्य के विकास के लिए हरसंभव मदद की
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ा
जम्मू-कश्मीर में गठबंधन जारी रखना अब संभव नहीं
गृह मंत्रालय और सभी एजेंसियों से राय ली गई
सबकी राय से गठबंधन खत्म करने का फैसला
जम्मू-कश्मीर के हालात पर आज चर्चा हुई
आज शाम तक महबूबा मुफ्ती सीएम पद से दे सकती हैं इस्तीफा
जम्मू-कश्मीर: बीजेपी ने पीडीपी से समर्थन वापसी का पत्र राज्यपाल को भेजी
जम्मू-कश्मीर: बीजेपी ने महबूबा सरकार से समर्थन वापस लिया
राज्य में टूटा बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन