नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शुरुआत से ही हमलावर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार को एक बार फिर उन पर निशाना साधा।
खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, इस बार कोविड-19 के बढ़ते खतरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, “पहले उन्होंने हमारे यातायात को रोका, हमें स्कूल-अस्पताल और कार्यालय जाने से भी रोका।
अब शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आत्मघाती मिशन पर निकले आतंकवादियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं।”
शाहीन बाग में बैठी भीड़ अब आत्मघाती दस्ता बन चुकी हैं
सुप्रीम कोर्ट, पुलिस, सरकार, डॉक्टर्स किसी की बात नहीं मान रहे
कल्पना कीजिये,
अगर इन्होंने जाफराबाद और चांद बाग में भी शाहीन बना लिया होता तो#Corona
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) March 18, 2020
उन्होंने आगे कहा, “शाहीन बाग अब दिल्ली के लाखों नागरिकों के जीवन के लिए सीधा खतरा बन गया है। यह एक आपराधिक कृत्य है। हैशटैग कोरोना।”
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब प्रदर्शनकारियों ने सरकार के सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देशों को अनदेखा करते हुए कहा कि वह प्रदर्शनस्थल से नहीं हटेंगे।
राजनाथ सिंह ने कपिल मिश्रा को दी क्लीन चिट! टीवी शो में बोले- कपिल मिश्रा ने क्या गलत कहा? सड़क पर उतरने का मतलब है धरना देना https://t.co/gh8xpzThpC
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) March 18, 2020
दिल्ली सरकार ने कोरोनवायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर 50 या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है।
केजरीवाल ने 50 लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई
सभी कार्यक्रम रद्द किए
पुलिस ने भी 5 से ज्यादा पर रोक लगाई
फिर भी #शाहीनबाग़ क्यों चल रहा है? कोरोना कर्फ्यू में भी आंदोलन चलाना पब्लिक हेल्थ के लिए डेंजरस है। आशा है आंदोलनकारी इसे समझे और अगर नहीं समझते तो कठोर कदम उठाना चाहिए। pic.twitter.com/M1VP3T0qai
— Vijaya Rahatkar (मोदी जी का परिवार) (@VijayaRahatkar) March 18, 2020
गौरतलब है कि शाहीन बाग में महिलाएं नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), प्रस्तावित नागरिको के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेषज्ञों का सुझाव है कि ऐसा कार्यक्रम एक स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है।