बांग्लादेश के संस्थापक कहलाने वाले शेख मुजीबुर्रहमान की बायोपिक ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ भारत और बांग्लादेश के सहयोग से बनी है।
बांग्लादेश के राष्ट्रपिता का दर्जा पाने वाले मुजीब ने ही पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में देश की अगुवाई की और पाकिस्तान से अलग होने के बाद बांग्लादेश एक नए राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया।
फिल्म ‘मुजीब’ का निर्माण भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम यानी एनएफडीसी और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम, बीएफडीसी के सहयोग से हुआ है।
भारत और बांग्लादेश के सहयोग से बनी यह दूसरी फिल्म है। ऋत्विक घटक साल 1973 में दोनों देशों के सहयोग से बांग्ला फिल्म ‘तिताश एकती नादिर नाम’ का निर्माण कर चुके हैं।
Mujib Review: बेनेगल ने पर्दे पर दिखाई बांग्लादेश की अद्भुत जन्मकथा, अरिफिन शुवू का चकित कर देने वाला अभिनय#Mujib #MujibTheMakingOfANation #MujibReview #MujibTheMakingOfANationReview #ShyamBenegal #NFDC #BFDChttps://t.co/7rfYQb1OUi
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) October 26, 2023
बायोपिक मुजीब का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया, जबकि इसकी कहानी शमा जैदी ने तैयार की थी। बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान के जीवन पर आधारित एक जीवनी फिल्म है। मुजीब 13 सितंबर, 2023 को रिलीज हुई थी।
फिल्म की शूटिंग कोविड महामारी के दौरान भारत और बांग्लादेश में की गई थी। फिल्म का ट्रेलर पिछले साल कान्स में जारी किया गया था।