लखनऊ: राजधानी के लोगों में जुनून की कमी नहीं। अगर वो एक बार कुछ ठान लेते हैं, तो उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। यह कहना है लखनऊ के अमीनाबाद निवासी सिराज का जो इस समय लखनऊ से लद्दाख तक के सफर को अपनी बुलेट बाइक से तय करते हुए अलग-अलग शहरों में लोगों को ‘सेव रिवर’ यानि नदियों के संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं।
इनका सपना है कि ये 13 दिन में लखनऊ से लद्दाख तक की दूरी तय करके लोगों को ज्यादा से ज्यादा नदियों के संरक्षण और उनके सही उपयोग के प्रति जागरूक करें और अपने इस अभियान का हिस्सा बनाएं।
सिराज ने बताया कि उन्हें इस तरह की अवेयरनेस राइड करने का जूनून है। वह इसके लिए अपनी सेविंग्स करते हैं और उसी से यात्रा का सारा खर्च निकालते हैं।उनका अपना आर्टिफिशियल ज्वैलरी का फैमिली बिजनेस है, उसी से रोज दो से ढाई सौ रुपए सेव करते हैं।