मक्का: हज के लिए दुनियाभर से हाजी पहुँचने लगे हैं। सुविधाओं को सुचारु बनाये रखने के लिए यहाँ हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे में सऊदी अरब में हज के लिए सबसे बड़ी ऑपरेशनल योजना शुरू हो गई है।
हरम शरीफीन के मामलों की निगरानी करने वाली संस्था के मुताबिक, इस साल हज के दौरान 14 हजार महिला और पुरुष कर्मचारी 4 शिफ्टों में काम करेंगे। इन कर्मचारियों की निगरानी सुपरवाइज़री बॉडी द्वारा की जाएगी। इस संस्थ की पूरी ज़िम्मेदारी होगी कि साफ सफाई बनाये रखने के साथ हाजियों के लिए अनुकूल माहौल मेंटेन रखा जाए।
#Haj2023: With Haj season just a few weeks away, Saudi Arabia has laid out the "largest operational plan" in the history of the presidency, after the end of the Covid pandemic.https://t.co/AWWuz2F4hr#SaudiArabia #Haj pic.twitter.com/uicr27eP4l
— Khaleej Times (@khaleejtimes) June 2, 2023
यातायात की सुविधा को भी और बेहतर बनाने के प्रयास किये गए हैं। जनरल प्रेसीडेंसी ने वाहनों की संख्या बढ़ाकर 9 हजार वाहन कर दी है। कैरिज सर्विस को भी 24 घंटे चालू कर दिया गया है।
हरम शरीफ की मस्जिदों में पवित्र कुरान की 3 लाख तक प्रतियां मुहैया कराए जाने की संभावना है। पवित्र कुरान को सीखने और याद करने के लिए दोनों मस्जिदों में कई कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इस सीजन में 35 हजार घंटे कुरान की तिलावत और अध्यापन में खर्च किए जाएंगे।