– कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी की हग डिप्लोमैसी का मजाक उड़ाते हुए जो वीडियो पोस्ट किया है। उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रम्प, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नितो, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद जैसे नेताओं से गले मिलते दिखा है।
– वहीं, जर्नल चांसलर एजेंला मर्केल और शिंजो अबे की पत्नी समेत कुछ नेताओं से हाथ मिलाते हुए मोदी कंफ्यूज हो गए थे। कांग्रेस ने इसका भी मजाक उड़ाया है।
– देश की सबसे बड़ी अपोजिशन पार्टी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ”इजरायली पीएम नेतन्याहू भारत पहुंचे हैं। उम्मीद है कि हमें मोदी जी के हग्स (गले लगना) देखने को मिलेंगे।”
– बीजेपी स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा ने कांग्रेस के वीडियो पर कहा, ”देश के मुख्य विपक्षी दल से इस तरह के ट्वीट की उम्मीद नहीं थी। वो भी जब कोई विदेशी प्रधानमंत्री भारत आए हैं। कांग्रेस प्रेसिडेंट सिर्फ प्यार से देश जीतने की बातें करते हैं, जबकि हमारे पीएम तो प्यार से दुनिया को जीत रहे हैं। मोदी आगे भी जीतेंगे और आप रिरियाते रहिए।”
– नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा, ”मेरे सबसे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया। उन्होंने भारत पहुंचने पर पर्सनली एयरपोर्ट आकर मुझे चौंका दिया। हम साथ-साथ दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
– प्रधानमंत्री नेतन्याहू और मोदी दिल्ली के तीन मूर्ति-हाइफा चौक पहुंचे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। भारत-इजरायल की दोस्ती को समर्पित चौक के नए नाम में हाइफा (इजरायली शहर) शब्द जोड़ा गया। यहां आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और फॉरेन सेक्रेटरी एस. जयशंकर भी मौजूद रहे।