नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर : निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3133.32 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 1682.67 करोड़ रुपये की तुलना में 86 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि सितंबर में समाप्त इस तिमाही में उसकी कुल एकल आय बढ़कर 20,134.39 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान तिमाही में 19,550 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में बैंक के परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।
सितंबर के अंत तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए)घटकर कुल अग्रिम का 3.53 प्रतिशत रह गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.18 प्रतिशत था जबकि इस अवधि में शुद्ध एनपीए 0.98 प्रतिशत से बढ़कर 1.08 प्रतिशत हो गया।