चीन में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के कारण एक दर्जन से अधिक देशों ने बीजिंग से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके पीछे एक कारण चीन द्वारा बीमारी के सम्बन्ध में सही आंकड़े न देना भी है।
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और कनाडा आने वाले सभी चीनी यात्रियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आना जरूरी होगा। भारत और ब्रिटेन पहले ही ये पाबन्दी लगा चुके हैं। नए प्रतिबंधों का यह कदम ऐसे समय में आया है जब चीन के अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या काफी बढ़ जाने की खबर है।
वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस जो संभावित रूप से कोरोना का कारण बनता है, पिछले महीने बीजिंग द्वारा सख्त लॉकडाउन हटाने और “शून्य-कोरोना” नीति को व्यापक बनाने के एक दिन बाद लाखों लोगों को संक्रमित कर रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने भी संक्रमण और मौतों के दैनिक आंकड़े प्रकाशित करना बंद कर दिया है।
Coronavirus: चीन में कोरोना हुआ बेकाबू, भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया और कनाड़ा ने भी यात्रियों पर बढ़ायी सख्ती https://t.co/BgNeGFosTS
— Hindi QanswerDotin (@HQanswerdotin) January 1, 2023
ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य मंत्री मार्क बटलर ने कहा कि प्रतिबंध बीजिंग में कोरोना वायरस के बारे में “व्यापक जानकारी की कमी” पर आधारित है और इसे 5 जनवरी से लागू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह कदम “ऑस्ट्रेलिया को संभावित नई उभरती प्रजातियों के खतरे से बचाएगा”।