वाशिंगटन, 25 अगस्त (रायटर) सनसनीखेज सूचनाओं का खुलासा करके कई देशों की नींद उड़ाने वाली खोजी वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन अंसाजे ने कहा है कि उनकी योजना अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन के अभियान से जुड़ी अहम सूचनाएं जारी करने की है।
श्री अंसाजे ने इन सूचनाओं से राष्ट्रपति चुनाव का रूख बदलने के सवाल पर कहा, “मेरा मानना है कि यह महत्वपूर्ण है।
आप जानते हैं कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि इससे लोगों और मीडिया के बीच कैसी सनसनी मचती है।