भारतीय बोर्ड के अध्यक्ष ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के समक्ष एक बार फिर आयोजन के आयोजन के बारे में घोषणा की। एशिया कप 2022 के आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पष्ट किया है कि टूर्नामेंट अब श्रीलंका के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा।
गौरतलब है कि पिछले साल भी सौरव गांगुली ने एशिया कप को स्थगित करने की घोषणा की थी। इस साल के आयोजन के संबंध में श्रीलंका ने राजनीतिक और आर्थिक संकट के कारण एशिया कप आयोजित नहीं करने का फैसला किया था। श्रीलंका क्रिकेट की ओर से एसीसी को श्रीलंका में आयोजन नहीं करने की जानकारी दी गई थी।
श्रीलंका के मना करने के बाद UAE में होगा एशिया कप, सौरव गांगुली ने दी जानकारी #aisa #uae #srilanka #souravganguly #सौरवगांगुली #एशिया #श्रीलंका #यूएई https://t.co/PM35xWD0AE
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) July 21, 2022
हालांकि अब मुंबई में बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि एशिया कप यूएई में होगा। उनके मुताबिक़ यही एक ऐसी जगह है जहां बारिश की समस्या सामने नहीं आएगी।