कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज यानी 15 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तिहाड़ जेल से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल 2024 तक बढ़ाई अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत.@ArvindKejriwal #Delhi #AAP pic.twitter.com/U42V8IjTaN
— The Lallantop (@TheLallantop) April 15, 2024
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने उनकी याचिका पर 24 अप्रैल तक ईडी से जवाब मांगा है। कोर्ट के मुताबिक़ मामले की सुनवाई 29 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह में की जाएगी।
#ब्रेकिंग: सुप्रीम कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई 29 अप्रैल 2024#SupremeCourt #SupremeCourtOfIndia@ArvindKejriwal@AamAadmiParty@AAPDelhi pic.twitter.com/LmTagHUahM
— बार & बेंच – Hindi Bar & Bench (@Hbarandbench) April 15, 2024
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आधे घंटे तक केजरीवाल से मिलने दिया गया। दोनों के बीच एक कांच की दीवार थी और दोनों ने फोन कॉल के जरिये बात की। भगवंतमान ने केजरीवाल से मुलाकात के बाद दावा किया कि उन्हें हार्ड कोर अपराधी की तरह जेल में रखा गया है। यहाँ तक कि आतंकियों को जो सुविधाएं जेल में दी जाती है, सीएम को वह भी नहीं मिल रही हैं।
बताते चलें कि केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देने से इनकार कर दिया था।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को उनके घर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें दो बार ईडी रिमांड पर भेजा। पहली अप्रैल को कोर्ट से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और तब से केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं।