ईटानगर। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में बागियों का संकट सुलझा लिया है। नबाम तुकी की जगह पेमा खांडू अरुणाचल के नए मुख्यमंत्री होंगे। पेमा खांडू को विधायक दल का नेता चुना गया है। नबाम तुकी ने कहा है कि मैंने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा दे दिया है जो स्वीकार कर लिया गया है। जिसके बाद फ्लोर टेस्ट अब नहीं होगा। वैसे कांग्रेस ने 60 सीट वाली अरुणाचल विधानसभा में 44 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरुणाचल में कलिखो पुल सरकार को बर्खास्त कर नबाम तुकी सरकार बहाल की गई थी. लेकन कांग्रेस ने नबाम तुकी को बदल कर पेमा खांडू को चुना है।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस नेतृत्व की अब असली परीक्षा है। 60 सदस्यों की विधानसभा में तुकी का दावा है कि बहुमत अब भी कांग्रेस के पास है।
वही बीजेपी का कहना है कि अरुणाचल में अब कोई कांग्रेस विधायक दल बचा ही नहीं है. सिर्फ 15 विधायकों का एक गुट है, जो वहां कांग्रेस सरकार को बचा नहीं सकता। अरुणाचल प्रदेश में अभी पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश यानी पीपीए के पास 30, कांग्रेस के पास 15 और बीजेपी के पास 11 विधायक हैं। सदन में दो विधायक निर्दलीय हैं, जबकि दो सीटें खाली हैं।