नासिक : सेना कैंप में मृत मिले सेना के जवान रॉय मैथ्यू के रिश्तेदारों ने शनिवार को शव लेने से इनकार कर दिया। उनके परिजानों ने मांग की है कि पोस्टमार्टम दोबारा से किया जाए। Army
‘कई सवालों के जवाब अनसुलझे हैं। अभी शव की पहचान होना बाकी है। शव के साथ आए अधिकारी ने उनकी पत्नी सहित कई नजदीकी रिश्तेदारों को शव नहीं देखने दे रहे हैं।’
भारतीय सेना के जवान मैथ्यू गुरुवार को नासिक कैंप में मृत मिले थे। इससे कुछ दिन पहले ही मैथ्यू ने अपने सीनियर अधिकारियों पर एक इंटरव्यू के दौरान शोषण का आरोप लगाया था।
हालांकि, सेना का कहना है कि उन्होंने सुसाइड किया है। वहीं उनके परिवार वालों को कहना है कि यह एक साजिश हो सकती है। उन्होंने जांच की मांग की है कि किन परिस्थितियों में यह मौत हुई है।
हालांकि, शुक्रवार को एक सेना के प्रवक्ता ने कहा था कि मीडिया द्वारा किए गए एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ की वजह से वे आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं।
रॉय ने आखिरी बार 25 फरवरी को अपनी पत्नी फिन्नी से बात की थी, वो काफी डरा हुआ था, और रो रहा था।’ रॉय मैथ्यू के भाई के मुताबिक, ‘उसने बताया कि अपने सीनियर की शिकायत करने के बाद उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है, और वो मुश्किल में है, इतना कहकर उसने फोन काट दिया।’
मैथ्यू के परिवार के मुताबिक इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ रहा, उन्होंने स्थानीय सांसद को इसकी जानकारी देकर आर्मी चीफ से भी बात करने को कहा, लेकिन गुरुवार को उन्हें पता चला कि रॉय मैथ्यू का शव एक बैरक में लटकता पाया गया है।
मैथ्यू का भाई जॉन बताता है कि हालांकि स्टिंग में उसके भाई का चेहरा छुपा हुआ था, लेकिन विजुअल्स को देखकर कोई भी पहचान सकता था कि ये रॉय ही है।
जॉन के मुताबिक वेबसाइट द क्विंट पर वीडियो अपलोड होने के बाद बेहद तनाव में था। जॉन के मुताबिक, ‘मीडिया ने उसे धोखा दिया, रॉय मैथ्यू कभी नहीं जानते थे कि कुछ पत्रकार गुपचुप तरीके से उनकी बातों को बिना उनकी जानकारी के रिकॉर्ड कर रहे हैं।’