एक बिज़नेस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस डिवाइस को इसी साल मार्च-अप्रैल में लॉन्च करने पर विचार कर रही है। साथ ही ये खबर भी है कि कंपनी एक और सस्ते डिवाइस की भी जानकारी दे सकती है। इसे iPhohe SE Plus बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक़ इसके लिए यूजर्स को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
Apple may launch new iPhone SE Plus later than expectedhttps://t.co/DmqgFo0skw
— Kenyannews.co.ke (@kenyannews_) January 19, 2022
इस बीच तीसरी जनरेशन के iPhohe SE के इस साल व्यापक रूप से लॉन्च होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मार्च-अप्रैल में iPhohe SE 3 बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में दस्तक देगा। नए फोन में नया चिपसेट होगा जो 5nm A15 बायोनिक, जो 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। इसकी कीमत को लेकर भी कई खुलासे किए जा रहे हैं जिनके मुताबिक दुनिया भर में इसकी कीमत करीब 400 डॉलर यानि 30,000 रुपये के करीब हो सकती है।
बिज़नेस रिपोर्ट के मुताबिक़ क्यूपर्टिनो उम्मीद की जा रही है कि Apple द्वारा 2023 की शुरुआत में 5.7 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ चौथी जनरेशन के iPhohe SE Plus को लॉन्च किया जायेगा। एप्पल इनसाइड की रिपोर्ट के अनुसार डिस्प्ले इंडस्ट्री कंसल्टेंट रॉस यंग के मुताबिक, इस बात की भी संभावना है कि iPhohe SE Plus में स्क्रीन एलसीडी के बजाय ओएलईडी का उपयोग किया जा सकता है।