पूर्व अमरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से मुश्किलों में घिरते नज़र आ रहे हैं। उनके खिलाफ गुरुवार को दर्ज एक गोपनीय दस्तावेज से जुड़ा मामला उनकी समस्या बढ़ा सकता है। ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े इस मामले की सुनवाई अगले साल मई में शुरू होगी।
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने गोपनीय दस्तावेज से जुड़े मामले की जांच में बाधा पहुंचाने के साथ फ्लोरिडा स्थित अपनी संपत्ति मार ए लागो के सर्विलांस फुटेज डिलीट किए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप अपने ऊपर लगाए गए इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। इस आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने इसे बाइडन क्राइम फैमिली और उनके न्याय विभाग का उत्पीड़न बताया है। आगे ट्रंप कहते हैं कि प्रॉसिक्यूटर जैक स्मिथ को पता है कि उनके पास कोई मामला नहीं है।
अमरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 में होने वाले है। डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से इस चुनाव में प्रमुख दावेदार हैं। ऐसे में नए आरोपों से उनकी राह मुश्किल हो सकती हैं।
Donald Trump की बढ़ी मुसीबत, गोपनीय दस्तावेज मामले में पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज#DonaldTrump #America https://t.co/eZfZ08KJzA
— Dainik Jagran (@JagranNews) July 28, 2023
पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ ये नए आरोप उस दिन लगे, जब उनके वकील 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के कथित आरोपों से जुड़े मामले में प्रोसिक्यूटर से मुलाकात कर रहे थे।
ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने मार ए लागो संपत्ति में लगे सर्विलांस फुटेज डिलीट किए। आरोप में यह भी कहा गया है कि इस काम के लिए उन्होंने अपने निजी कर्मचारी वाल्टिन वाल्ट नौटा और मार ए लागो संपत्ति के मैनेजर कार्लोस डी ओलिविरा की मदद ली।