अमरोहा । राष्ट्रीय खिलाड़ी शुमायला जावेद को बेटी को जन्म देने पर मिला ट्रिपल तलाक. खेल के क्षेत्र में शोहरत की बुलंदी छूने वाली एक खिलाड़ी को उसके शौहर ने ट्रिपल तलाक दे दिया है। उसका कुसूर सिर्फ इतना सा है कि उसने एक बेटी को जन्म दिया है।
देश के साथ ही प्रदेश में ट्रिपल तलाक कानून खत्म करने पर बहस जारी है। इसके बाद भी लोग इसका दुरुपयोग जारी रखे हैं। इसी का ताजा शिकार एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है। शायद कुछ लोग तीन तलाक को गलत नहीं मान रहे हैं। अमरोहा जिले में नेशनल नेटबॉल चैंपियन को उनके पति ने तीन तलाक दिया।
शुमायला जावेद तलाक का दंश झेल रही हैं। शुमायला यूपी के अमरोहा जिले में रहती हैं। शुमायला ने बताया कि उसके पति ने उन्हें तलाक दे दिया है। उन्होंने बताया कि उसके पति ने इसलिए तलाक दे दिया कि उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है
उन्होंने बताया कि लड़की होने से शुमायला जावेद का पति नाराज हो गया और उसने शुमायला को तलाक दे दिया।अमरोहा जिले में शुमायला जावेद को उनके पति ने ट्रिपल तलाक दिया। चंद रोज पहले शुमायला जावेद ने लड़की को जन्म दिया। शुमायला जावेद इस समय भी राष्ट्रीय नेटबाल में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती है। एक लड़की होकर खेल में मैदान में अपना जलवा बिखेरने वाली शुमायला जावेद को एक लड़की को जन्म देना भारी पड़ रहा है।
हाल ही में संभल जिले में एक महिला को उसके पति द्वारा ट्रिपल तलाक दिए जाने की धमकी दी गयी। यह धमकी महिला को तब दी गयी जब उसने एक लड़की को जन्म दिया। जिसकी शिकायत ट्रिपल तलाक पीडि़ता ने पुलिस में दर्ज कराई है।