मुंबई, 03 जून : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन की शादी के 48 साल पूरे हो गये हैं।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेमिसाल जोड़ियों में शुमार है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 03 जून 1973 को शादी के बंधन में बंध गए थे। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की आज 48वीं सालगिरह है। इस मौके पर अमिताभ ने सोशल मीडिया पर बेहद खास तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर अमिताभ और जया बच्चन की शादी की है।
Amitabh Bachchan shares throwback picture with Jaya Bachchan on their 48th wedding anniversary
Read more here:https://t.co/V8eoHyLs59#AmitabhBachchan #JayaBachchan #dailyhunt pic.twitter.com/WLftH2HZwM
— Dailyhunt (@DailyhuntApp) June 3, 2021
तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने एक पोस्ट भी लिखा है। अमिताभ ने अपने फैंस को बधाई देने के लिए शुक्रिया कहा है। अमिताभ ने लिखा, ’03 जून 1973, हमारी शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए आप सबका शुक्रिया।’