वाशिंगटन 16 दिसंबर : विश्व महाशक्ति अमेरिका की कुल आबादी अप्रैल 2021 तक 32 करोड़ होने हो जाने के आसार हैं। जनगणना ब्यूरो के एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है।
जनगणना ब्यूरो ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा- “अमेरिकी जनगणना ब्यूरों ने एक अप्रैल 2020 तक अमेरिका की कुल आबादी 32.6 करोड़ होने का अनुमान जताया है। ये जनगणना संख्या कई अनुमानों का हिस्सा थी। हालांकि जनसंख्या जनगणना 2020 की जनगणना में नहीं आती है लेकिन जनसांख्यिकी विश्लेषण के परिणाम हैं।”
जनगणना ब्यूरो ने बताया कि यह केवल एक अनुमान है न की एक आधिकारिक निष्कर्ष। उसने बताया कि इस वर्ष की शुरुआत में शुरू हुए राष्ट्रीय जनगणना की आधिकारिक गणना अभी भी चल रही है।
बयान में कहा गया है कि यह विश्लेषण जन्म और मृत्यु के रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय प्रवास के आंकड़ों और मेडिकेयर के रिकॉर्ड पर आधारित है लेकिन इसमें 2020 की जनगणना का कोई आंकड़ा शामिल नहीं है जो घरों से जानकारी एकत्र करने पर निर्भर करता है।