कनाडा सरकार अमेरिका के एच-1बी वीजा धारकों के लिए उपलब्ध कराएगी। कनाडा के इमिग्रेशन मंत्री सीन फ्रेजर ने मंगलवार को ये जानकारी दी।
सीन फ्रेजर ने बताया कि सरकार 10,000 अमेरिकी एच-1बी वीजा धारकों को देश में आकर काम करने की अनुमति देने के लिए ओपन वर्क-परमिट स्ट्रीम बनाएगी। यह एक नया वर्क परमिट होगा।
कनाडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटिज़नशिप मिनिस्ट्री की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम एच-1बी वीजा धारकों के परिवार सदस्यों के लिए अध्ययन या वर्क परमिट भी मुहैया कराएगा।
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि हाई-टेक क्षेत्रों में हजारों कर्मचारी उन कंपनियों में काम कर रहे हैं, जिनका कनाडा और अमेरिका दोनों में बड़ा परिचालन है। ऐसे में, अमेरिका में काम करने वालों के पास अकसर एच-1बी स्पेशल ऑक्युपेशन वीजा होता है। इस घोषणा के अनुसार इस साल 16 जुलाई तक अमेरिका में एच-1बी विशेष व्यवसाय वीजा धारक और उनके साथ आने वाले परिवार के सदस्य कनाडा आने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत आवेदक तीन साल तक की अवधि का ओपन वर्क परमिट प्राप्त कर सकेंगे।
Good News: अमेरिकी एच-1बी वीजा धारकों के लिए खुशखबरी; अब कनाडा ने भी कर सकेंगे काम, परिवार को भी होगा फायदा#USA #Canada #h1bvisahttps://t.co/BhQfOoXty3
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 28, 2023
विज्ञप्ति के मुताबिक़ अमेरिका से आने वाले एच-1बी विशेष व्यवसाय वीजा धारक कनाडा में कहीं भी काम कर सकते हैं साथ ही उनके परिवार के सदस्य जिनमे पति, पत्नी या कोई अन्य, जो उन पर आश्रित है, उसे भी आवश्यकतानुसार कार्य या अध्ययन परमिट के साथ अस्थायी निवासी वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Canadian immigration minister @SeanFraserMP took to the stage at #CollisionConf to introduce what he called the country’s first strategy focused on attracting foreign tech workers. #Collision2023 #CDNpoli #CDNtech https://t.co/qcu0ttAy6A
— BetaKit (@BetaKit) June 27, 2023
बताते चलें एच-1बी वीजा विदेशी नागरिकों को प्रौद्योगिकी क्षेत्र सहित कुछ विशेष व्यवसायों में अस्थायी रूप से अमेरिका में काम करने की इजाज़त देता है। कोविद महामारी के दौरान टेक कंपनियों ने पहले बड़ी संख्या में भर्तियां कीं, लेकिन बाद में उन्हें छंटनी करनी पड़ी। ऐसे में बड़ी संख्या में एच-1बी वीजा धारक नई नौकरियां ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।