लखनऊ: मैच और सियासत में कब क्या हो जाए, इसका अनुमान लगाना काफी मुश्किल होता है! यूपी की सियासत में भी शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सूत्रों की मानें तो अब यूपी चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन नहीं होगा। alliance
यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि गठबंधन टूटने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
आपको बता दें कि 16 जनवरी को समाजवादी पार्टी और उसके चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ को लेकर चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद एसपी और कांग्रेस के गठबंधन की अटकलें तेज हो गई थीं।
कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद ने दोनों पार्टियों के गठबंधन का ऐलान भी कर दिया था लेकिन आज इस गठबंधन पर पूर्ण विराम लग गया है।
सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी गठबंधन के तहत कांग्रेस को महज 99 सीट ही ऑफर कर रही थी लेकिन कांग्रेस ने एसपी के इस ऑफर को ठुकरा दिया। जिसपर अखिलेश ने कहा फिर तो गठबंधन नहीं हो सकता है।
उच्चस्थ सूत्रों की मानें तो एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव इस बात से नाराज थे कि कांग्रेस के तरफ से गठबंधन की बातचीत सीदे तौर पर ना होकर दूतों के जरिए की जा रही थी।
हालांकि बीच में एक बार अखिलेश यादव की प्रियंका गांधी के साथ सीधे तौर पर बातचीत हुई थी लेकिन इसके बाद कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने गठबंधन को लेकर उनसे बातचीत नहीं की।