अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सेल्फी’ दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह नाकाम रही है। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सेल्फी’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अक्षय की ये साल 2023 की पहली रिलीज है. हालांकि ‘सेल्फी’ ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म को पहले ही दिन सिनेमाघरों में बेहद दर्शक मिले।
अक्षय कुमार की बीते बरस आई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस बार उन्हें ‘सेल्फी’ से काफी उम्मीदें थीं मगर इस फिल्म ने भी अक्षय की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धराशाई नजर आई।
मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की ऑफिशियल हिंदी रीमेक ‘सेल्फी’ का बजट 150 करोड़ था। लागत के अनुसार फिल्म के ओपनिंग डे पर जबरदस्त कलेक्शन की उम्मीद थी।
एक्टर अक्षय कुमार और इमरान की फिल्म 'सेल्फी' हुई देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज
पूरा लेख यहां पढ़ें – https://t.co/3qhf7GVV81
#jagruktv #jagruksocial #jagruktimes #jagruksuperfast pic.twitter.com/8yvSGnstZK— जागरूक टाइम्स – हिंदी न्यूजपेपर (@jagruktimes) February 24, 2023
फिल्म ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार ने सुपरस्टार विजय कुमार का रोल निभाया है जबकि इमरान हाश्मी फिल्म में सुपरफैन बने हैं साथ ही वे आरटीओ ऑफिसर भी हैं। इस फिल्म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने भी अहम रोल प्ले किया है। इस फिल्म का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है और फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। अब फिल्म की टीम की साड़ी उम्मीदें वीकेंड कलेक्शन पर हैं।