वाराणसी : जहां एक तरफ आज यूपी में छठे चरण की वोटिंग चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ बनारस में एक साथ तीन बड़े रोड शो हो रहे हैं. पीएम मोदी के बाद अखिलेश-राहुल और मायावती भी अपना रोड शो प्रारंभ करेंगे. Akhilesh
भदोही में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश बनारस के लिए निकल चुके हैं.
भदोही की जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि वो कब्रिस्तान की बात करते हैं लेकिन हम छात्रों को लैपटॉप देने और राज्य में विकास करने की चर्चा करते हैं .
अखिलेश ने अपनी सभा में भदोही की जनता से कहा कि आप हमें जिताइए ताकि हम राज्य का विकास कर सकें. छात्रों को बेहतर शिक्षा दिला सकें.
जहां एक तरफ यूपी के सीएम ने रैली में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं दूसरी तरफ भाजपा और बसपा को चैलेंज किया कि अगर आपके पास गिनाने के लिए कुछ है तो गिनाइए. बताइए आपने राज्य के विकास के लिए क्या-क्या किया है.
भदोही की जनसभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव हवाई मार्ग से बनारस के लिए निकल चुके हैं. थोड़ी ही देर में अखिलेश यादव का रोड शो भी बनारस में शुरू होने वाला है.
बनारस में अखिलेश यादव अपनी पत्नी व सांसद डिंपल यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ रोड शो करने वाले हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत, जितिन प्रसाद, राजीव शुक्ला, राज बब्बर, शकील अहमद, अमृता धवन और राशिद अल्वी सहित दूसरे कांग्रेसी नेता बनारस पहुंच चुके हैं.