एक्टर शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। किंग खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद इस फिल्म पर उनके चाहने वालों की खास नज़र है।
‘डंकी’ राजकुमार हिरानी की फिल्म है और इस बीच बोमन ईरानी ने शाहरुख खान अभिनीत ‘डंकी’ के बारे में कुछ अलग जानकारी साझा की है। बता दें कि इस फिल्म में बोमन ने भी अहम किरदार निभाया है।
बोमन ईरानी ने मुंबई में एक इवेंट में फिल्म ‘डंकी’ को लेकर कुछ चर्चा की। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म डंकी बहुत अच्छी बनी है। ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद बोमन ने इसे शाहरुख के लिए ‘हैट्रिक’ बताया।
Dunki First Review: शाहरुख मारेंगे हैट्रिक, फिल्म हिट होगी या फ्लॉप? पढ़िए ‘डंकी’ का पहला रिव्यू#dunki #dunkireview #shahrukhkhan #boxoffice #bollywood #bomanirani #bollywoodnewshttps://t.co/wS737xnVC3
— Patrika Hindi News (@PatrikaNews) October 28, 2023
निर्माता राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की यह पहली फिल्म है। बोमन ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की और उम्मीद जताई कि ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी।
‘डंकी’ में शाहरुख खान और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में विक्की कौशल का कैमियो होगा साथ ही इसमें धर्मेंद्र के भी दर्शन होंगे।
‘डंकी’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की कहानी राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लन ने लिखी है।