फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उनसे जुड़ी जो खबर इस समय सामने आ रही है उसके मुताबिक़ करण जौहर को अमरीकी सम्मान गोल्ड हाउस गाला 2024 से सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले उन्हें ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने ‘डायरेक्टर ऑफ द ईयर’ के अवार्ड से नवाजा था।
गोल्ड हाउस 2024 ने इस बार ‘ए गोल्ड न्यू वर्ल्ड’ को अपनी थीम बनाया है। इस अवसर पर लग्जरी ब्रांड फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग इस थीम को आगे ले जाने का काम करेंगे, जोकि इस इवेंट के पहले क्रिएटिव डायरेक्टर बने हैं।
अपने फिल्म प्रोड्क्शन्स हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स की विरासत सँभालने के साथ जौहर बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं। इस समय करण फिल्में डायरेक्ट करने से ज़्यादा प्रोड्यूस करते हैं। इसके अलावा करण जौहर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं।
KARAN JOHAR TO BE HONOURED AT GOLD HOUSE GALA… #KaranJohar will be honored at the third annual #GoldHouse Gala on 11 May 2024 at the Music Centre in downtown #LosAngeles.
Top Asian-Pacific and multicultural leaders will convene to celebrate the 2024 A100 list – the 100… pic.twitter.com/GctNWYwSAy
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 26, 2024
गोल्ड हाउस गाला 2024 में करण जौहर को A100 की सूची में स्थान मिला है। इस समारोह का आयोजन आगामी 11 मई 2024 को डाउनटाउन लॉस एंजेलिस के ऐतिहासिक म्यूजिक सेंटर में होने जा रहा है। इस अवसर पर यहां कई टॉप एशियन और मल्टीकल्चरल लीडर्स जमा होने वाले हैं।
गोल्ड हाउस 2024 में 100 सबसे प्रभावशालीएशियन पैसिफिक चेंजमेकर्स शामिल होंगे।पहली मई को A100 सम्मानजक लोगों की सूची का एलान किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस इवेंट में 600 से ज्यादा गेस्ट शामिल हो रहे हैं। सम्मान पाने वालों की सूची में करण जौहर के अलावा बैंग सी ह्यूक, क्रिएटर एंड कास्ट ऑफ बीफ, शिंथिया इरिवो, हैलो किट्टी, होआ शोंदे, लूसी लियू, जय फुजिता, कोविका कास्को, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट, पद्मा लक्ष्मी और वाल्करी समेत कई हस्तियां के नाम शामिल हैं।