फिल्म इंडस्ट्रीसे एक बुरी खबर आ रही है कि फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे। उन्होंने आज सुबह 4:30 पर अंतिम सांस ली है। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। सेलेब्स सहित उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके अरुण बाली लगातार कई दिनों से बीमार चल रहे थे और कुछ महीनों पहले ही वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अरुण बाली को मियासथीनिया ग्रेविस नाम की एक गंभीर बीमारी थी। ये न्यूरो की एक ऑटोइम्यून बीमारी है।
क्टर अरुण बाली का 79 साल की उम्र में हुआ निधन, न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे, मुंबई में ली अंतिम सांस #arunbali https://t.co/jPOkSAob7m pic.twitter.com/RdsZygLX3C
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) October 7, 2022
अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत 90 को दशक में की थी। उन्होंने राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे, खलनायक, थ्री इडियट्स, पानीपत जैसी फिल्मो में यादगार भूमिका निभाई। इसके अलावा वेब सीरीज मिर्जापुर में भी नजर आ चुके हैं। टीवी शो ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’, कुमकुम जैसे सीरियल में भी उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।