उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है। मंगलवार को राज्य के पूर्वी जिलों में बारिश हुई। यह बारिश बुधवार को और ज़ोर पकड़ेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 24 घंटे में मानसून कई जिलों में अपनी पहुँच बना लेगा। इस बीच वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने से 19 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा फतेहपुर में दो जबकि कानपुर से भी एक मौत की खबर है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ अगले तीन-चार दिन कई इलाक़ों में ज्यादा या कम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दिन और रत के तापमान में खासी गिरावट होगी। मंगलवार को पूर्वांचल में तेज बारिश के साथ कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का समाचार है।