नयी दिल्ली 21 अप्रैल : देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इसकी विकरालता की गवाही बीते एक सप्ताह के वे आंकड़े हैं जिनमें संक्रमण के लगातार दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आये हैं वहीं पिछले 24 घंटों में यह संख्या पौने तीन लाख के करीब पहुंच चुकी है तथा इसी अवधि में दो हजार से अधिक मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
इस बीच देश में अब तक तक 13,01,19,310 लोगों को कोरोना को टीका लगाया चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,95,041 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 हो गयी। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 21,57,538 हो गयी है । दूसरी तरफ रिकाॅर्ड 1,67,457 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,32,76,039 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 2023 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,82,553 हो गया है।
देश में रिकवरी दर घटकर 85.01 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.82 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.17 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7354 बढ़कर 6,85,552 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 54,224 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 32,13,464 तक हो गयी है जबकि 519 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 61,343 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 15,669 बढ़कर 1,18,996 हो गये तथा 3880 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,48,671 हो गयी है जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4978 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सर्वाधिक 17,074 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 1,59,177 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,346 हो गया है तथा अब तक 10,25,821 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 8688 बढ़कर 85,575 हो गए हैं। यहां अब तक 12,638 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 8,07,328 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 46,488 हो गये हैं और 1876 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,19,537 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 5836 बढ़कर 53,889 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,15,626 हो गयी है जबकि 7472 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 4688 बढ़कर 79,804 हो गये हैं तथा अब तक 13,205 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में 9,20,369 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,021 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 2,23,544 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 10,159 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 6,75,702 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,021 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 2,23,544 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 10,159 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 6,75,702 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 3312 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,25,688 रह गयी है। राज्य में 4,42,337 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 191 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6274 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 3713 बढ़कर 78,271 हो गये हैं तथा अब तक 3,50,720 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4713 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 1398 बढ़कर 36,709 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,64,562 हो गई है जबकि 8045 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 7746 बढ़कर 76,500 हो गये हैं तथा अब तक 5615 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 3,46,063 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 4409 बढ़कर 49,772 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3483 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,18,369 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4968 बढ़कर 58,386 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,652 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 6,09,134 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 6827 बढ़कर 56,355 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 1841 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,83,863 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3268, जम्मू-कश्मीर में 2071, ओडिशा में 1953, उत्तराखंड में 1919, असम में 1145, झारखंड में 1547, हिमाचल प्रदेश में 1219, गोवा में 926, पुड्डुचेरी में 717, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 378, चंडीगढ़ में 421, मेघालय में 154, सिक्किम में 136, लद्दाख में 134, नागालैंड में 94, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 64, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।