लखनऊ। यूपी में मुलायम सिंह यादव के परिवार और पार्टी में मचा घमासान एक ओर जहां थमता हुआ दिख रहा है वहीं दिन भर अखिलेश और शिवपाल यादव के समर्थक आमने-सामने रहे। लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में भी अखिलेश समर्थकों ने नारेबाजी की। इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने ऐलान किया कि शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। इसके बाद मुलायम सिंह अखिलेश पर फिर बरसे और कई फैसलों की आलोचना की।
मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के काम की सराहना तो की और कहा कि अब सारे विवाद खत्म हो गए हैं। हालांकि, मुलायम सिंह यादव ने 2014 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि तब हमने वहीं किया था जो अखिलेश ने कहा था लेकिन नतीजा क्या हुआ हम 5 सीटों पर सिमट कर रह गए। इससे पहले भी अखिलेश यादव के कई फैसलों की मुलायम आलोचना कर चुके हैं।
शिवपाल से मिले अखिलेश यादव
दोपहर बाद सीएम अखिलेश यादव चाचा शिवपाल से मिलने पहुंचे। अखिलेश ने कहा कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई देने आया हूं। अखिलेश यादव ने कहा कि उनका पूरा समर्थन रहेगा और हम सब मिलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।
दिन भर रहा समर्थकों का जमावड़ा
इससे पहले शनिवार दिन भर चाचा-भतीजे के समर्थक आमने-सामने दिखे। अखिलेश यादव के समर्थक लखनऊ में प्रदर्शन के लिए उतरे और प्रदेश अध्यक्ष पद पर अखिलेश की वापसी की मांग कर दी। समर्थन में सभी संगठन प्रमुखों ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। हालांकि, अखिलेश यादव ने उनसे बात की और तब जाकर मामला सुलझता हुआ दिखा। इस बीच, अखिलेश यादव ने यूपी कैबिनेट में 13 मंत्रालय शिवपाल यादव को सौंप दिए। हालांकि, PWD मंत्रालय अपने पास रख लिया है जबकि चिकित्सा और आयुष मंत्रालय चाचा शिवपाल यादव को दिया। गौरतलब है कि विवाद बढ़ने के साथ अखिलेश ने PWD समेत 3 अहम मंत्रालय शिवपाल से वापस ले लिए थे।
भड़के अखिलेश समर्थक
चाचा शिवपाल को मंत्रिमंडल में कद और पद वापस मिलने से भड़के भतीजे अखिलेश के समर्थकों ने लखनऊ में पार्टी की अहम बैठक से पहले शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया। अखिलेश समर्थकों की मांग है कि उन्हें वापस प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए। इसके समर्थन में सभी संगठन पदाधिकारी अखिलेश को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। वे मुलायम सिंह से भी इस बारे में अपने फैसले पर विचार करने की अपील करेंगे। मुलायम सिंह यादव शनिवार को लखनऊ में पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं से जब मिलने पहुंचे तो अखिलेश के समर्थकों ने नारेबाजी की और अखिलेश को सपा प्रदेश अध्यक्ष फिर से बनाने की मांग की।
एमएलसी और टीम अखिलेश के सदस्य सुनील सिंह साजन ने कहा कि अगर अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष नहीं रहेंगे तो प्रदेश भर से यूथ ब्रिगेड के नेता भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे। जबकि मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष मोहम्मद ऐबाद ने कहा, कि हमने नेताजी को अपनी भावनाएं बता दी हैं। हमलोग अखिलेश यादव के अलावा किसी और के साथ काम नहीं कर सकते। हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ताजा घटनाक्रम से युवा कार्यकर्ता हताश और निराश महसूस कर रहे हैं। इस बीच लखनऊ पुलिस ने सपा मुख्यालय और मुलायम सिंह यादव के आवास की तरफ जानेवाली सड़क को बंद कर दिया है। ताकि कोई भी समर्थक वहां पहुंचकर हंगामा न करे।