नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद जारी हिंसा से घाटी में हालात तनावपूर्ण हैं। आतंकी के खात्मे के बाद से शुरू हुई हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। बिगड़े हालात पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को दो बार उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में हिस्सा लेने के लिए एनएसए अजीत डोभाल अफ्रीकी दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट आए।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई दोनों ही बैठकों में मंत्रिमंडल के अधिकारी, आईबी और रॉ के चीफ मौजूद रहे। दोपहर बाद दूसरी बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और सीआरपीएफ के डीजी के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी हिस्सा लिया। बैठक में दो दिनों से रुकी अमरनाथ यात्रा के फिर से शुरू होने पर चर्चा हुई। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के साथ ही घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर भी बातचीत की गयी।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेताओं से निपटने का प्लान तैयार किया गया। इस हाई लेवल मीटिंग में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को लेकर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि पत्थर फेंकने के लिए स्थानीय लड़कों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी भड़काया गया।