स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्टर विवेक ओबेरॉय शामिल हुए।
इस सालाना समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व पर्यावरणविद् भूमि पेडनेकर कर रही है जिसमे उनके साथ विवेक ओबेरॉय भी शामिल हुए।
भूमि पेडनेकर ने समाज में लैंगिक समानता लाने में आने वाली चुनौतियों पर बात की साथ ही उन्होंने हॉलीवुड में काम करने की इच्छा भी जताई। बताते चलें कि भूमि पिछले वर्ष वर्ल्ड इकनोमिक फोरम के बतौर यंग ग्लोबल लीडर शिरकत कर चुकी हैं।
भूमि का कहना है कि कला की कोई सीमा नहीं होती और उन्हें लगता है कि कला के माध्यम से एक प्लेटफॉर्म के ज़रिये उद्देश्य को और बढ़ावा दिया जा सकता है। उनके मुताबिक़ यह आपके किए जा रहे हर काम को आगे बढ़ाने का काम करता है क्योंकि दुनिया भर में समान विचारधारा वाले लोग हैं इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड में काम करने में अपनी सौ फीसदी दिलचस्पी ज़ाहिर की।
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2025 की बैठक में शिरकत को अच्छा बताते हुए कहा कि उन्हे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि यहां भारत ही भारत छाया हुआ है।