अपनी मांगों को लेकर आज किसानों ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। पंजाब में कई रेलवे स्टेशनों पर आज दोपहर 12 से लेकर 3 बजे तक किसान इकट्ठा होंगे और ट्रेन ट्रेकों को जाम करेंगे।
हरियाणा-पंजाब के शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है। इसकी अगली कड़ी में इन किसानों ने रेल रोको का ऐलान किया है।
रेल रोको आंदोलन के समर्थन के लिए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने राकेश टिकैत को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने राकेश टिकैत के नेतृत्व वाले संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों से भी आंदोलन में शरीक होने की अपील की थी।
हरियाणा-पंजाब के शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर आज किसान, किसान आंदोलन 2.0 के तहत आज पूरे पंजाब में रेल रोको आंदोलन करेंगे। इसके लिए पंजाब के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर किसान जमा होंगे। अपने कार्यक्रम के मुताबिक़ किसान दोपहर 12 से लेकर 3 बजे तक ट्रेन ट्रेकों को जाम करेंगे।
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने निरस्त हो चुके तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक वर्ष तक आंदोलन 1.0 चलाया था। एक बार फिर से किसान इन मांगों को लेकर सड़कों पर हैं।
किसान जिन स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के तहत जाम लगाने की तैयारी कर रहे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं-
- जिला मोगा: जितवाल, डगरू, मोगा स्टेशन
- जिला फरीदकोट: फरीदकोट स्टेशन
- जिला गुरदासपुर: प्लेटफॉर्म कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला प्लेटफॉर्म
- जिला जालंधर: लोहियां खास, फिल्लौर, जालंधर कैंट, ढिल्लवां
- जिला पठानकोट: परमानंद प्लेटफॉर्म
- जिला होशियारपुर: टांडा, दसूहा, होशियारपुर प्लेटफॉर्म, मडियाला, माहिलपुर, भंगाला
- जिला फिरोज़पुर: मखू, मलां वाला, तलवंडी भाई, बस्ती टैंकां वाली, जगराओं
- जिला लुधियाना: साहनेवाल
- जिला पटियाला: रेलवे स्टेशन पटियाला, शंभू स्टेशन, धथलान रेलवे स्टेशन
- जिला मोहाली: फेस 11 रेलवे स्टेशन और गांव सरसीनी रेलवे फाटक
- जिला संगरूर: सुनाम और लहरां
- जिला मलैरकोटला: अहमदगढ़
- जिला मानसा: मानसा मेन, बरेटा
- जिला रूपनगर: रेलवे स्टेशन रूपनगर
- जिला अमृतसर: देवीदासपुरा, ब्यास, पंधेर कलां, काठू नंगल, रमदास, जहानगीर, झंडे
- जिला फाजिल्का: रेलवे स्टेशन
- जिला तरनतारन: पट्टी, खेमकरण, रेलवे स्टेशन तरनतारन
- जिला नवांशहर: बहराम
- जिला बठिंडा: रामपुरा
- जिला कपूरथला: हमीरा, सुल्तानपुर, लोदी और फगवाड़ा
- जिला मुक्तसर: मलोट
इस आंदोलन को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सतर्कता का पूरा इंतिज़ाम किया गया है।
रेलवे के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यदि ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है तो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में बेहतर होगा कि दिल्ली से पंजाब, हिमाचल प्रदेश व जम्मू जाने वाली ट्रेनों के संचालन की स्थिति देखकर ही घर से बाहर निकलें, जिससे असुविधा न हो।