स्कॉटलैंड में 209 साल पुराने लाइटहाउस का निरीक्षण कर रहे एक इंजीनियर को एक बोतल मिली, जिसमे में 132 साल पुराना संदेश भी सुरक्षित था।
नॉर्दर्न लाइटहाउस बोर्ड के एक मैकेनिकल इंजीनियर रस रसेल ने कोर्सवेल लाइटहाउस में एक अलमारी से कुछ पैनल निकाले। इस बीच उन्हें दीवार में छिपी एक बोतल नज़र आई।
रस रसेल और उनकी टीम ने बोतल को निकालने के लिए रस्सी और झाड़ू के हैंडल का इस्तेमाल किया। आखिरकार एक सफल प्रयास के साथ वह इसे लाइटहाउस कीपर बैरी मिलर के साथ मिलकर निकालने में सफल हुए।
अब अगला मरहला इसे सुरक्षापूर्वक खोलने का था और इस काम को भी इन लोगों ने बखूबी अंजाम दिया। प्रयास करने वालों ने बताया कि बोतल का कॉर्क जगह-जगह फंस गया था और उसे ड्रिल का उपयोग करके बेहद सावधानीपूर्वक निकाला गया।
इस कार्रवाई के दौरान इन लोगों के बीच हंसी मज़ाक का माहौल भी बना रहा जिसमे बैरी मिलर ने कहा कि अगर यह खजाने का नक्शा होगा तो हम सभी चुप रहने की क़सम खा लेते हैं।
आखिरकार बोतल के अंदर मौजूद नोट बरामद किया जा सका। यह 4 सितंबर 1892 का था और इसमें उन तीन इंजीनियरों के नाम शामिल थे, जिन्होंने 100 फुट ऊंचे लाइटहाउस पर लाइट लगाई थी। उनके अलावा नोट में लाइट हॉउस के तीन रखवालों के नाम भी दर्ज थे।