भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है। इस मैच में भारत ने प्रतिद्वंदी टीम को 295 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। इसके अलावा भारतीय टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं। भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में भारत के साथ खेलते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। बताते चलें कि इससे पहले यहां खेले गए सभी टेस्ट मैचों में मेज़बान टीम विजयी रही है।
ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 534 रन चाहिए थे। भारतीय गेंदबाजों की ज़बरदस्त गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 238 रनों के स्कोर पर सिमटा दी और भारत इस मैच में 295 रनों से विजयी बना। इस विजय के साथ ही भारत ने 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
सिरीज़ के पहले मैच में ही भारत ने दोनों परियों में शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। भारत की आक्रामक गेंदबाज़ी के आगे दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा स्कोर सहयोग ट्रेविस हेड (89) का रहा। इस पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए।
भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पर अपनी सबसे बड़ी जीत 30 दिसंबर 1977 को मेलबर्न में हासिल की थी। उस समय भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 222 रनों से हराया था। इसके अलावा 26 दिसंबर 2018 को मेलबर्न में भारत को एक और बड़ी जीत मिली थी। उस समय भारत ने 137 रनों से यह जीत दर्ज की थी।
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत 2008 में मोहाली में मिली थी, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रनों से हराया था। उससे पहले मिलने वाली एक और बड़ी जीत 1977 की है जब मेलबर्न में भारत ने 222 रनों मेज़बान को शिकस्त दी थी।