भारतीय दर्शक जल्द ही हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा-द लायन किंग’ देख सकेंगे। इससे पहले आने वाली ‘द लायन किंग’ को भी भारत सहित दुनियाभर में खूब सराहा गया था।
वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की ‘मुफासा: द लायन किंग’ एक फोटो रियलिस्टिकली एनिमेटेड फिल्म है। यह फिल्म अंग्रेजी भाषा के अलावा कई भारतीय भाषाओं में रिलीज हो रही है।
डिज्नी की यह फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ भारतीय सिनेमाघरों में 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हो रही है। ‘मुफासा: द लायन किंग’ में मुफासा को आवाज शाहरुख खान ने दी है। उनके अलावा भी कई नामी कलाकारों ने इस फिल्म के किरदारों को अपनी आवाज दी है। फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी डब की गई है।
इससे पहले आने वाली ‘मुफासा: द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान ने मुफासा, जबकि उनके बेटे आर्यन ने सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज दी थी। शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम इस फिल्म में बेबी मुफासा की आवाज को डब किया है।
शाहरुख, आर्यन और अबराम के अलावा ‘मुफासा: द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन को डब करने में बॉलीवुड के कई और कलाकार भागीदार रहे हैं। इसमें संजय मिश्रा ने पुंबा के किरदार को आवाज दी है, श्रेयस तलपड़े ने टिमोन को, मकरंद देशपांडे ने रफीकी और मियांग चांग ने टाका को अपनी आवाज दी है।
‘मुफासा: द लायन किंग’ के तेलुगू वर्जन में मुफासा के किरदार को सुपरस्टार महेशबाबू ने अपनी आवाज दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म का ट्रेलर भी साझा किया है।
फिल्म के तेलुगू वर्जन में ब्रह्मानंदम ने पुंबा, अली ने टिमन, सत्यदेव ने टाका और अयप्पा पी शर्मा ने किरोस के लिए अपनी आवाज दी है। फिल्म कहानी अनाथ शेर मुफासा के गिर्द घूमती है, जिसकी दोस्ती युवा राजकुमार टाका से होती है यह परिवार उसे गोद ले लेता है।