चक्रवाती तूफान दाना आखिरकार ओडिशा के तट तक पहुँच चुका है। तमाम तैयारियों के बाद भी इस तूफ़ान ने भारी तबाई मचाई है। हालाँकि पूर्व सूचना की बदौलत अधिकतर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है मगर समुद्र में उठने वाली ऊंची लहरों और ज़ोरदार हवाओं से होने वाली अव्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दाना प्रभावित इलाकों में 26 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ओडिशा में करीब आधी आबादी दाना से प्रभावित हुई है। यहाँ के 14 जिलों के दस लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाना है। भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट को सुबह 9 बजे तक बंद कर दिया गया है। स्कूल और हॉस्टल पहले ही खाली कराकर बंद किए जा चुके हैं। भुवनेश्वर के अंबेडकर बस अड्डे पर पर यातायात रोक दिया गया है। इस क्षेत्र में चलने वाली करीब 150 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
दाना की कारण ओडिशा सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023-24 की तारीख बढ़ा दी गई है। यह परीक्षा 27 अक्टूबर को होनी थी मगर अब परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी।
तूफ़ान की तीव्रता को देखते हुए ओडिशा सरकार ने शिफ्ट कराए गए लोगों के लिए 7200 साइक्लोन सेंटर बनाए हैं। चक्रवात ‘दाना’ के कारण ओडिशा के भद्रक के धामरा के तटीय रिहायशी इलाक़ों में पेड़ गिरने से मार्ग बंद हो गए हैं। राहत और बचाव दल के साथ स्थानीय लोग सड़कों की सफाई में लगे हुए हैं।
चक्रवात ‘दाना’ के कारण धामरा में समुद्र में ऊंची लहरें उठने के साथ तेज़ हवाएँ और बारिश का माहौल रहा। तूफान की तीव्रता को देखते हुए पहले ही लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया था।
इस बीच बंगाल से भी करीब तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान के गुजरने की खबर मिली है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी द्वारा साझा की गई जानकारी से पता चला है कि ओडिशा और एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं।
यहाँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दाना के संभावित असर वाले जिलों में हालात की निगरानी का ज़िम्मा सचिव स्तर के अधिकारियों को सौंपा है। इन इलाक़ों में कई कंट्रोल रूम खोले गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि चक्रवात के कारण राहत केंद्रों में स्थानांतरित की गई 4,431 गर्भवती महिलाओं ने 1,600 बच्चों को जन्म दिया है। गौरतलब है कि ये विस्थापित लोग चक्रवात आश्रय स्थलों में हैं। यहाँ पर उनकी भोजन, पानी और दवा सहित अन्य आवश्यकताओं का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।
दाना की कारण ओडिशा सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023-24 की तारीख बढ़ा दी गई है। यह परीक्षा 27 अक्टूबर को होनी थी मगर अब परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी।
वहीँ पश्चिम बंगाल में उत्तर और दक्षिण परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, हुगली, हावड़ा और कक्षाएं बंद कर दी गई हैं।