इजरायली मीडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में येरुशलम की हिब्रू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सर्जियो डेला पेर्गोला के शोध का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा यहूदी इजरायल में रहते हैं।
पिछले साल दुनिया में यहूदी आबादी में बढ़ोतरी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी। पिछले वर्ष के दौरान एक लाख की वृद्धि के बाद दुनिया में यहूदियों की आबादी एक करोड़ 58 लाख तक पहुंच गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल इजरायल में रहने वाले यहूदियों की संख्या में एक लाख का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यहाँ यहूदियों की संख्या 73 लाख तक पहुंच गई है।
भारत में 2020 में लगभग 4,800 यहूदी थे। भारत में यहूदी समुदाय का प्रतिनिधित्व भारतीय यहूदी परिषद द्वारा किया जाता है, जो विश्व यहूदी कांग्रेस का भारतीय सहयोगी है।
रिपोर्ट में यह खुलासा भी हुआ है कि इजरायल के बाद सबसे ज्यादा यहूदी अमरीका में रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीका में 63 लाख, फ्रांस में 4 लाख 38 हजार 500 और कनाडा में 4लाख यहूदी आबाद हैं।
इजरायल, अमरीका, फ्रांस और कनाडा के बाद सबसे ज्यादा 313,000 यहूदी ग्रेट ब्रिटेन में रहते हैं। भारत में 2020 में लगभग 4,800 यहूदी थे।
भारतीय यहूदियों का देश का हिस्सा होने का एक लंबा इतिहास रहा है। यह समुदाय भारतीय समाज में आत्मसात करते हुए अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत दोनों को संरक्षित करने में कामयाब रहे हैं। भारत में यहूदी समुदाय का प्रतिनिधित्व भारतीय यहूदी परिषद द्वारा किया जाता है, जो विश्व यहूदी कांग्रेस का भारतीय सहयोगी है।
इसके अलावा, अर्जेंटीना में एक लाख 70 हजार, जर्मनी में एक लाख 25 हजार, रूस में एक लाख 23 हजार, ऑस्ट्रेलिया में एक लाख 17 हजार, ब्राजील में 90 हजार 300, दक्षिण अफ्रीका में 49 हजार 500, हंगरी में 45 हजार, मैक्सिको में 41,000 और नीदरलैंड में 35,000 यहूदी आबाद हैं।
इज़रायली मीडिया के अनुसार, इन आंकड़ों में वे लोग शामिल हैं जो खुद को यहूदी बताते हैं या जिनके माता-पिता में से कम से कम एक यहूदी हैं और जो किसी अन्य धर्म का पालन नहीं करते हैं।