भारत में ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के कार्यक्रम की घोषणा के तहत तीन शो मुंबई में आयोजित हो रहे हैं। ‘म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स’ से तहत कोल्डप्ले एक वर्ल्ड टूर कर रहा है। शो से पहले ही इसके टिकट को लेकर विवाद चल रहा है।
जनवरी 2025 में मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बड़े पैमाने पर टिकट घोटाले का आरोप लगा है और मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
ख़बरों के मुताबिक़, इस कॉन्सर्ट की बुकिंग से पहले टिकटिंग सिस्टम क्रैश हो गया। दोबारा कॉन्सर्ट की बुकिंग शुरू होने के चंद मिनट बाद ही सभी टिकट बिक गए।
बैंड के ओरिजिनल परफॉर्मेंस की लिस्ट में नए म्यूजिक स्टाइल के साथ हर एल्बम में एक अनूठी थीम प्रस्तुत करने तथा बैंड लाइव परफॉर्मेंस के लिए कोल्डप्ले पूरी दुनिया में मशहूर है।
ऐसे में जो लोग टिकट नहीं नहीं ले सके, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया जिनमें कुछ सेलेब्रेटी भी शामिल हैं।
बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के हवाले से इस आरोप की बात सामने आई है जिसमे कहा गया है कि मुंबई में आयोजित होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बड़े पैमाने पर टिकट घोटाला हुआ है। शिकायत में ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्मों पर अनैतिक व्यवहार किए जाने के साथ यह आरोप भी लगाया गया है कि आधिकारिक बिक्री के दौरान असली यूजर टिकट नहीं खरीद सके।
गौरतलब है कि दुनिया भर में 10 करोड़ एल्बम की सेल करने वाला ग्रुप कोल्डप्ले 21वीं सदी का सबसे कामयाब बैंड है। इसे इतिहास में छठे सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाले ग्रुप का दर्जा भी मिला है।
हालाँकि रॉक बैंड का कार्यक्रम अगले वर्ष होना है मगर पॉप म्यूजिक के चाहने वालों के उत्साह के कारण कार्यक्रम के टिकट कुछ ही मिनट में बिक गए और आयोजन स्थल के पास के होटलों का किराया आसमान छूने लगा।
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले की शुरुआत साल 1996 में लंदन में हुई थी। रॉक ग्रुप की शुरुआत यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में ओरिएंटेशन वीक में हुई थी। इस बीच फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन और जॉनी बकलैंड की मुलाकात हुई और दोनों ने मिलकर एक ग्रुप बनाया।
एक साल बाद छात्र गाइ बेरीमैन भी इसमें शामिल हो गए। इस तरह इन तीन लोगों की बदौलत ये ग्रुप चलता रहा। तीनों ने ‘पेक्टोरलज’ और ‘स्टारफिश’ नामों से साइड प्रोजेक्ट किए। जल्दी ही ड्रम पर विल चैंपियन इस ग्रुप का हिस्सा बने और इस तरह ग्रुप कोल्डप्ले बुलंदियां छूने लगा। यह नाम एक अन्य साथी छात्र टिम क्रॉम्पटन भी इस ग्रुप में शामिल हुए।
ग्रुप ने 1996 से 1998 तक साथ में संगीत बजाया। साल 2000 में रिलीज़ बैंड का एल्बम ‘येलो’ ज़बरदस्त लोकप्रिय रहा और इसे ब्रिटिश एल्बम ऑफ द ईयर के लिए ब्रिट अवार्ड, बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम के लिए ग्रैमी अवार्ड और मर्करी अवार्ड मिला।
दो वर्ष बाद साल 2002 में दूसरे एल्बम ‘ए रश ऑफ ब्लड टू द हेड’ ने भी खूब प्रसिद्धि हासिल की और इस बार फिर रिकॉर्ड ऑफ द ईयर के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता।
2005 में आए बैंड के तीसरे एल्बम ‘X&Y’ और 2008 में आए चौथे एल्बम ‘विवा ला विडा या डेथ एंड ऑल हिज फ्रेंड्स’ अपने रिलीज़ के वर्षों में दुनिया भर में सबसे ज़्यादा बिकने वाले एल्बम बन गए। दोनों ही एल्बम 30 से अधिक देशों में चार्ट में शीर्ष पर रहे।
इनमे से ‘विवा ला विडा’ को बेस्ट रॉक एल्बम के लिए ग्रैमी अवार्ड मिला। और इस तरह कोल्डप्ले हर दिन कामयाबी की नई पायदान चढ़ते हुए लोकप्रियता के शिखर पर आ गया। इस बैंड ने 2018 में अपनी 20वीं वर्षगांठ मनाई।