लखनऊ मेट्रो का जाल अब अपने विस्तार के साथ शहर के कई और हिस्सों को जोड़ने की तैयारी कर रहा है। लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण यानी वन बी फेज़ के तहत चारबाग से वसंतकुंज के बीच मेट्रो कोरिडोर को मंजूरी मिल गई है।
मेट्रो कोरिडोर मंजूरी के साथ ईस्ट वेस्ट मेट्रो कोरिडोर, लखनऊ में मेट्रो के जाल को और भी व्यापक करते हुए नागरिक सुविधा में इज़ाफ़ा करेगा।
इस परियोजना को 9 जुलाई 2024 को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप एनपीजी की मंजूरी मिल गई है। गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से इस परियोजना को मार्च में ही अनुमोदन मिल चुका है।
जानकारी के अनुसार इस प्रस्तावित कॉरिडोर के पूरा होने का अनुमानित समय 5 वर्ष और अनुमानित लागत 5081 करोड़ रुपए है।
यूपीएमआरसी एमडी सुशील कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एनपीजी के बाद अगला प्रमुख चरण पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड का होता है, जिसमें परियोजना की मंजूरी के बाद केंद्रीय कैबिनेट की ओर से परियोजना की डीपीआर की मंजूरी की आवश्यकता होती है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़,चारबाग से वसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी, जिसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर तथा भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी।
इस रुट के कुल स्टेशनों की संख्या 12 होगी, जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाने की जानकारी दी गई है। ये कोरिडोर वर्तमान नार्थ साउथ कोरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा। चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन की तरह काम करेगा।
चारबाग से वसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के स्टेशन इस तरह हैं –
1. चारबाग (भूमिगत)
2. गौतम बुद्ध नगर (भूमिगत)
3. अमीनाबाद (भूमिगत)
4. पांडेयगंज (भूमिगत)
5. सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत)
6. मेडिकल चौराहा (भूमिगत)
7. चौक (भूमिगत)
8. ठाकुरगंज (एलिवेटेड)
9. बालागंज (एलिवेटेड)
10.सरफराजगंज (एलिवेटेड)
11.मूसाबाग (एलिवेटेड)
12.वसंत कुंज (एलिवेटेड)