नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बिहार में आज पहली गिरफ्तारी की है। इस मामले में सीबीआई ने हॉस्टल में कमरा बुक कराने के आरोपी मनीष प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली गिरफ्तारी की है। ख़बरों के अनुसार, मनीष प्रकाश ने पटना के लर्न एंड प्ले स्कूल में कमरा बुक करवाया था।
गौरतलब है कि लीक हुए पेपर से इसी स्कूल में कई अभ्यर्थियों को नीट प्रश्न-पत्र के उत्तर रटवाए गए थे। मनीष प्रकाश से इस मामले में इओयू द्वारा भी पूछताछ की गई थी। परीक्षा से एक दिन पहले 4 मई को इन अभ्यर्थियों को जुटाकर नीट का पेपर उपलब्ध कराया गया था और प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे।
इस मामले की जांच पहले बिहार में आर्थिक अपराध इकाई कर रही थी लेकिन बाद में इसे सीबीआई को सौंप दिया गया। पेपर लीक मामले में डेढ दर्जन आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है।
इस बीच जांच एजेंसी की कार्रवाई में भी तेज़ी आ चुकी है। सीबीआईबिहार के संजीव मुखिया की तलाश भी कर रही है जिसकी इस पेपर लीक कांड में बड़ी भूमिका बताई जा रही है। इस बीच संजीव मुखिया के दो करीबी चिंटू और मुकेश को सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
सीबीआई पूछताछ में पता चला है कि संजीव मुखिया ने प्रश्न-पत्र को बिहार में सप्लाई की जिम्मेवारी चिंटू को दी थी। पटना के स्कूल में जिन अभ्यर्थियों को उत्तर रटवाए गए थे उनके लिए प्रश्न-पत्र की दर्जन भर कॉपी भी चिंटू ने ही प्रिंट करवायी थी। मनीष भी इन कामों में बराबर का हिसेदार रहा है।