जलमंत्री आतिशी की तबीयत आज मंगलवार तड़के बिगड़ गई। दिल्ली की मंत्री आतिशी पिछले पांच दिनों से हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।
दिल्ली को पानी दिलाने के लिए भोगल में अनिश्चितकालीन पानी सत्याग्रह पर बैठी मंत्री आतिशी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अनशन के चौथे दिन यानी सोमवार को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के डॉक्टरों ने आतिशी के स्वास्थ्य की जांच की थी। इस अनशन के कारण आतिशी की सेहत में गिरावट आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने भर्ती होने से इनकार कर दिया था।
दिल्ली के लोगों को उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी जलमंत्री आतिशी ने सोमवार को दिए अपने बयान में कहा था कि, उनका स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए लेकिन वे दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाकर रहेंगी, जबतक हरियाणा सरकार 28 लाख दिल्लीवालों का पानी नहीं देती तबतक अनशन जारी रहेगा।
बीती रात आतिशी का ब्लड शुगर लेवल 43 हो गया और मंगलवार सुबह 3 बजे तक ये घटता हुआ 36 तक पहुँच गया। 21 जून से अनशन पर रहने के कारण उनके वज़न में भी कमी आई है। आतिशी का वज़न घट चार दिन में 2.2 किलो घट गया है। इस बीच आतिशी का यूरिन कीटोन स्तर भी बढ़ता जा रहा है। कीटोन की मात्रा का बढ़ना उनकी सेहत के लिए ख़तरनाक हो सकता है।