मशहूर अमरीकी कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क के घर 12वें बच्चे के जन्म की खबर सामने आई है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूरोटेक्नोलॉजी फर्म न्यूरालिंक के शीर्ष कार्यकारी एलन मस्क और शेवरॉन ज़ेलिस ने इस साल अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया।
52 साल के टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी ब्रेन-चिप इम्प्लांट कंपनी न्यूरालिंक की 38 साल की डायरेक्टर शिवोन जिलिस के साथ 2021 में जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था जबकि इस साल इस जोड़े ने अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया।
नवंबर 2021 में इस कपल के घर जुड़वां बच्चों में एक बेटा और एक बेटी का जन्म हुआ है, जिनका नाम स्ट्राइडर और अज़ोर रखा गया है, लेकिन तीसरे बच्चे के लिंग को लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क पहले से ही 11 बच्चों के पिता हैं, जिनमें से 6 बच्चों का जन्म पिछले 5 सालों में हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली पत्नी जस्टिन मस्क से उनके 5 बच्चे, गर्लफ्रेंड कनाडाई सिंगर ग्रिम्स से 3 बच्चे और न्यूरालिंक के टॉप एग्जीक्यूटिव शिवन जेलिस से 2 जुड़वां बच्चे हैं, जबकि एक बेटी का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है।
बताते चलें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक़ 19 जून 2024 को एलन मस्क की कुल संपत्ति 210 अरब डॉलर हो गई है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा है। मस्क की संपत्ति अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस से करीब तीन अरब डॉलर ज्यादा है।