टी20 वर्ल्ड कप राहुल द्रविड़ का भारतीय कोच के तौर पर अंतिम असाइनमेंट है। इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। फिलहाल इस पद के लिए इस समय गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर की नियुक्ति लगभग तय हो चुकी है। बीसीसीआई किसी भी समय औपचारिक रूप से गौतम के नाम का ऐलान कर सकती है।
क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई और गौतम गंभीर बीच मामला तय हो चुका है। साथ ही गर्दिश करने वाली ख़बरों में ये भी कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर जल्द ही भारत के कोच की ज़िम्मेदारी सँभालने वाले हैं।
इस पद के लिए आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 27 मई थी और कल तक किसी का भी आवेदन नहीं प्राप्त होने की खबर भी पूरा दिन सुर्ख़ियों में छाई रही हालांकि यह खबर भी है कि गौतम गंभीर ने आवेदन कर दिया है।
गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजाइंट्स और हाल ही में आईपीएल चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर रहे हैं। दूसरी तरफ बीसीसीआई उन्हें भारतीय क्रिकेट की उनकी समझ को लेकर टीम इंडिया का कोच बनाना चाह रही है।